नगरपालिका का किया औचक निरीक्षण, 4 कार्मिक मिले नदारद
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर 9783029649
इसे भी पढ़ें (Read Also): Dewas News: देवास के राधागंज क्षेत्र में महिला से चेन लूट, आरोपियों के CCTV फुटेज जारी
डीग – डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सोमवार को कुम्हेर नगरपालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच में चार कार्मिक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कार्यालय संचालन और निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अभियंताओं व संवेदक को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय मानकों और समय सीमा में पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। इसके साथ ही कलेक्टर ने शहरी जनसमस्या समाधान शिविरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पट्टे, नामांतरण और सफाई से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य आमजन को त्वरित और प्रभावी राहत देना है।

