निशा पॉलीमर्स फैक्ट्री में चोरों का धावा, ट्रांसफार्मर तोड़कर निकाल ले गए कॉपर, सुरक्षा गार्ड बोला चोरों ने मेरे हाथ पैर बांधकर दिखाया अवैध हथियार*
इसे भी पढ़ें (Read Also): Rupaidiha news; रुपईडीहा में श्री राम जानकी मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न
मालनपुर/ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित निशा पॉलीमर्स फैक्ट्री में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर फैक्ट्री में बंद स्थिति में रखे ट्रांसफार्मर को तोड़कर कॉपर,, निकाल कर ले गए फरियादी फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड सभाजीत उर्फ कल्यान सिंह गुर्जर पुत्र मेघ सिंह गुर्जर ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर बताया कि मैं हर रोज की तरह शुक्रवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी गया था मैं फैक्ट्री के अंदर पीछे की साइड ड्यूटी कर रहा था तभी रात्रि करीब 12:30 के आसपास मुझे धड़ाम से कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी, मैंने मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग ट्रांसफार्मर खोल रहे थे और उसके सामान को खुर्द बुर्द कर रहे थे, मैंने आवाज़ लगाई तो झाड़ियां में छिपे कुछ लोगों ने पीछे से मेरे हाथ पकड़ लिए और मेरे ऊपर अवैध हथियार तान दिया और कहा कि चिल्लाने की कोशिश की तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे और उन लोगों ने मेरे हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद मुझे पास ही लोहे के खंभे से बांध दिया और जाते-जाते मुझे धमकी देकर गए कि किसी से कहा तो जान से मार देंगे और ट्रांसफार्मर से कॉपर आदि कीमती सामान निकालकर ले गए उसके बाद मुझे ढूंढते हुए मेरा साथी सुरक्षा गार्ड आया तब उसने मेरे हाथ पैर खोले फिर मैंने फैक्ट्री प्रबंधन को फोन पर अवगत कराया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी रात को ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया फरियादी ने आधा दर्जन से अधिक अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में शिकायत की है।
इनका कहना है👇🏻
शिकायत मिली है मामले की जांच करवाते हैं, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी
निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी
थाना प्रभारी मालनपुर

