Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

20 दिसम्बर को आयोजित की गई राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिताओ के परिणाम

शहडोल में 23 दिसम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही राष्ट्रीय बास्केट बाल प्रतियोगिता के लिए 4 बास्केट बाल मैदान निर्धारित किये गए है जिसमें शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम, गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल, डाइट परिसर, शासकीय कन्या महाविद्यालय के मैदान परिसर शामिल है। 

   राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता अंतर्गत 20 दिसम्बर को प्रात:7 बजे से महात्मा गांधी स्टेडियम में दिल्ली वर्सेस चंडीगढ़ जिसमें दिल्ली की टीमविजय,विद्या भारती वर्सेस मध्यप्रदेश जिसमें मध्य प्रदेश की टीम विजय,मेघालय वर्सेस गुजरात जिसमें गुजरात की टीमविजय,आंध्रप्रदेष वर्सेस केंद्रीय विद्यालय जिसमें केंद्रीय विद्यालय की टीम विजय,आईपीएससी वर्सेस केबीएसई जिसमें केबीएसई की टीम विजय,गुड शेफर्ड मैदान में आईबीएसई वर्सेस सीबीएसई वालवेयर स्पोर्ट्स जिसमें सीबीएसई की टीम विजय,एनव्हीएस वर्सेस झारखंड जिसमें झारखंड की टीमविजय, पश्चिम बंगाल वर्सेस आंध्रप्रदेश जिसमें आंध्र प्रदेश की टीमविजय, केरल वर्सेस उत्तरप्रदेश जिसमें केरल की टीम विजय,तमिलनाडू वर्सेस राजस्थान जिसमें तमिलनाडु की टीम विजय,बीटीआई परिसर में प्रातः 7 बजे से महाराष्ट्र वर्सेस पंजाब जिसमें महाराष्ट्र की टीम विजय, तेलगाना वर्सेस सीआईएससीई जिसमें तेलंगाना की टीम विजय, जम्मू कश्मीर वर्सेस बिहार जिसमें बिहार की टीम विजय,कर्नाटक वर्सेस उत्तराखंड जिसमें कर्नाटक की टीम विजय,दोपहर 3 बजे से महात्मा गांधी स्टेडियम में महाराष्ट्र वर्सेस सीआईएससीई जिसमें महाराष्ट्र की टीमविजय, बीटीआई परिसर में केरल वर्सेस आंधप्रदेश जिसमें केरल की टीम विजय हुई।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text