डीग की कृष्णा बनी जज..40वीं रैंक हासिल कर सिविल जज बनने का गौरव प्राप्त किया
संवाददाता धुर्व अग्रवाल भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): हरेली तिहार के अवसर पर किया गया वृहद वृक्षारोपण
डीग – राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें डीग की कृष्णा गुर्जर उर्फ साक्षी (धाऊ) ने राज्य स्तर पर 40वीं रैंक हासिल कर सिविल जज बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस परीक्षा में कुल 44 अभ्यर्थियों का चयन सिविल जज पद के लिए हुआ है। कृष्णा, कृष्णा नगर रोड स्थित पहाड़ताल फार्म निवासी कृष्णपाल गुर्जर की पुत्री हैं। उन्होंने परीक्षा में 142 अंक प्राप्त किए। कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा धाऊ राजेन्द्र पाल सिंह को देते हुए कहा कि उन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन और हौसला बढ़ाया। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है। कृष्णा ने बताया कि बचपन से ही परदादा आईएएस अधिकारी विशंभर सिंह और बाबा रामचंद्र धाऊ से उन्हें प्रेरणा मिलती रही। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास से यह सफलता संभव हो पाई।*

