बिजली चोरी के विरुद्ध सघन अभियान , 47 उपभोक्ताओं से नियमानुसार 8.9 लाख बसूला
संवाददाता धुर्व अग्रवाल भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ
भरतपुर – जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा भरतपुर जिले में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 से 19 दिसंबर तक जिले के सभी उपखंड क्षेत्रों में संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्युत छीजत पर नियंत्रण और अनधिकृत बिजली उपयोग पर प्रभावी कार्रवाई करना रहा। अधीक्षण अभियंता रामहेत मीना ने बताया कि अभियान के दौरान औचक निरीक्षण करते हुए बिजली चोरी में लिप्त 47 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। इन मामलों में नियमानुसार कुल 8.9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार जारी है। अभियान के दौरान उन गांवों और क्षेत्रों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया, जहां विद्युत छीजत अधिक पाई जा रही थी। कई स्थानों पर टीमों को देखकर उपभोक्ताओं द्वारा अवैध जम्पर हटाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन निगम की टीमों ने मौके पर जांच कर नियम विरुद्ध मामलों में कार्रवाई की। इस दौरान अवैध केबल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई।

