थाना रामगांव पुलिस व स्वाट टीम की एक अपराधी से हुई मुठभेड़ , मुठभेड़ में अपराधी के बांये पैर पैर में लगी गोली व अपराधी हुआ गिरफ्तार, अपराधी से एक अदद पिस्टल 32 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 03 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व 01 अदद मोटरसाइकिल केटीएम बरामद
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): Physically Tired, Mentally Retired – Prashant Kishore Ka Bihar CM Nitish Kumar Par Bada Bayan!
संवाददाता बहराइच
दिनांक 16 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार बहराइच
आज दिनाकं 15.12.2025 को थानाध्यक्ष रामगांव को मुखबिर से एक अपराधी के विषय में सूचना प्राप्त हुई कि उनके क्षेत्र से एक अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहे के साथ में नेपाल की तरफ जाने वाला है, उक्त सूचना पर थाना रामगांव और स्वाट टीम की पुलिस द्वारा चिल्हारिया पुल के पास चेकिंग शुरू की गई चेकिंग के दौरान एक KTM बाइक सवार उधर से आ रहा था पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने पर उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की नियति से फायर शुरू कर दिया पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में उसके बायें पैर में गोली लग गई और वह गिर गया, पुलिस द्वारा जब उसे पकड़ कर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी हल्दी रामपुर थाना उभाँव जनपद बलिया हाल पता लखैया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बताया । उसके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर व दो अदद खोखा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल KTM व जामा तलाशी से तीन अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुई । प्राथमिक जानकारी में उसका 16 मुकदमों का विभिन्न जिलों में आपराधिक इतिहास पता चला है । उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

