Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज के अंतर्गत उपकेंद्र सेमरौना में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर की वर्चुअल जांच सम्पन्न

दिनांक 16 दिसम्बर 2025 दिन मंगलवार विशेश्वरगंज बहराइच

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज के अंतर्गत उपकेंद्र सेमरौना में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर की वर्चुअल जांच भारत सरकार द्वारा की गई। यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को मान्यता प्रदान करना है।

वर्चुअल मूल्यांकन के दौरान उपकेंद्र पर उपलब्ध सेवाओं, अभिलेखों, साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं तथा मानकों के अनुपालन की समीक्षा की गई। जांच के समय राजकुमारी मौर्य (एएनएम), विनीता, आशा संगिनी कांति देवी शुक्ला सहित समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

इसके साथ ही सहयोगात्मक रूप से संजीव ठाकुर, शिवम, सौरभ, रागिनी, कोमल एवं रचना ने भी उपस्थित रहकर टीम को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनक्वास कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text