Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Alirajpur News: सड़क सुरक्षा माह के तहत अलीराजपुर में अनूठा जागरूकता अभियान

क्रिकेट खिलाड़ियों को हेलमेट देकर दिया यातायात नियमों का संदेश

अतुल्य भारत चेतना (तुषार राठौड़)

अलीराजपुर। PTRI पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिले में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा “*सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” की थीम पर लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक *07 जनवरी 2026 से जिला मुख्यालय स्थित फतेह क्लब ग्राउंड पर आयोजित अलीराजपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को यातायात जागरूकता का सशक्त माध्यम बनाया गया।

क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान मैदान में मौजूद खिलाड़ियों एवं दर्शकों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैच की कमेंट्री के दौरान लगातार यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अनोखी पहल से खेल के रोमांच के साथ-साथ सड़क सुरक्षा का संदेश भी आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचा।

यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक मैच में “मैन ऑफ द मैच” घोषित किए गए खिलाड़ियों को हेलमेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, ताकि दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित किया जा सके। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया। उन्होंने श्रेष्ठ बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग, अंपायरिंग एवं कमेंट्री करने वालों को भी एक-एक हेलमेट भेंट किए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का उपयोग करें। उन्होंने प्रेरणादायक नारा देते हुए कहा —
“हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए।”

साथ ही उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण राहवीर योजना के बारे में भी जानकारी दी, जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित उपचार हेतु कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना से संबंधित जानकारी देकर आमजन को दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में *एस.डी.ओ.पी. अश्वनी कुमार, *यातायात प्रभारी सूबेदार अर्जुन सिंह वास्केल सहित यातायात पुलिस का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अर्जुन सिंह वास्केल ने बताया कि ऐसे ही यातायात जागरूकता कार्यक्रम पूरे माह जिलेभर में आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों में सुरक्षित यातायात के प्रति जिम्मेदारी विकसित हो। यह पहल खेल और सामाजिक सरोकार को जोड़ते हुए सड़क सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text