आजमगढ़।
D.A.V. इण्टर कॉलेज, आजमगढ़ के परिसर में 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित खादी ग्रामोद्योग की मंडलीय प्रदर्शनी का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य आदरणीय विजय बहादुर पाठक ने विधिवत रूप से किया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): ग्रामीण प्रतिभा का चमकता सितारा: बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में अन्नू भारती के नृत्य ने मोहा मन
इस अवसर पर श्री पाठक ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है और समाज में स्वदेशी भावनाओं का विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सोच ही भारत को आत्मनिर्भर और मजबूत राष्ट्र बनाने की आधारशिला है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे प्रदर्शनी में अवश्य आएँ और खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों की खरीद कर देशहित में अपना योगदान दें। प्रदर्शनी 24 दिसम्बर तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

