Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ , 500 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, 500 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण:

रिपोर्ट आमिर मिर्ज़ा 

नैनी स्थित गुरुद्वारा संगत परिसरपीपुल्स वेलफेयर सोसाइटी एवं शिवम अक्षयवट् हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

इस अवसर पर मरीजों के लिए नि:शुल्क बीएमडी जांच, शुगर जांच तथा आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई थी। शिवम अक्षयवट् हॉस्पिटल की ओर से ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. ए. के. राय, जनरल फिजिशियन डॉ. सी. बी. उपाध्याय, जनरल सर्जन डॉ. शिवकुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तोशी जैन, डॉ. प्रखर राय एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. आनंद पांडेय ने अपनी सेवाएं दीं। चिकित्सकों की टीम ने लगभग 500 मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श व उपचार प्रदान किया।

शिविर के संचालन में अस्पताल के फार्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, भूपेंद्र, सौरभ, रिंकल, डिंपल एवं वीरेंद्र मिश्रा का सराहनीय सहयोग रहा।

कैंप के समापन पर पीपुल्स वेलफेयर सोसाइटी की सचिव डॉ. नम्रता राय ने सभी चिकित्सकों, सहयोगियों एवं आयोजन से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी निरंतर समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाती रहती है।

डॉ. राय ने यह भी जानकारी दी कि आगामी माघ मेले के दौरान सोसाइटी एवं शिवम अक्षयवट् हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिवम अक्षयवट् हॉस्पिटल नैनी का एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जहां मरीजों को एक ही स्थान पर समस्त आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text