Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

भारत विकास परिषद और जीवन ज्योति संस्था, हिंडौन सिटी के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

भारत विकास परिषद और जीवन ज्योति संस्था, हिंडौन सिटी के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता धुर्व अग्रवाल

भरतपुर – बयाना में रविवार को भारत विकास परिषद और जीवन ज्योति संस्था, हिंडौन सिटी के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 80 मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं। शिविर का उद्घाटन एसडीएम दीपक मित्तल ने किया। शाखा अध्यक्ष रेणु मिश्रा के अनुसार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिओम मिश्रा और उनकी टीम ने मरीजों को परामर्श दिया। इसके अलावा मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर भी जांचा गया। जांच के बाद जिन मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण की जरूरत पाई गई, उनका ऑपरेशन 18 दिसंबर को बयाना के केएमएस हॉस्पिटल, हरनगर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को दवाइयां और चश्मे निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर में भारत विकास परिषद के मनोज अग्रवाल, योगेश पाराशर, उदयभान शर्मा और त्रिलोक चंद्र मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करना था।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text