Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

खनुआ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गढ़ी स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का हुआ शुभारंभ

खनुआ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गढ़ी स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का हुआ शुभारंभ

संवाददाता धुर्व अग्रवाल

भरतपुर – रूपवास क्षेत्र के खानुआं में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गढ़ी स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शुभारंभ स्थानीय विधायक जगत सिंह के मुख्य आतिथ्य व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा की अध्यक्षता में अनावरण पट्टिका का अनावरण व फीता काट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंवर हिम्मत सिंह, सीएमएचओ गौरव कपूर, पंचायत समिति सदस्य निधि गर्ग, दिनेश भातरा, भामाशाह सुनील गेरा, विकास अधिकारी काजल शर्मा, सीओ सुरेश कुड़ी, उपखण्ड अधिकारी विष्णु बंसल, बिट्टू राजावत, उदयभान शर्मा, गोविन्द भगौर, बीसीएमओ डॉ ओम भारती, नरेंद्र गर्ग, विनोद गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नदबई विधानसभा में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधानसभा में दो वर्ष के कार्यकाल में 500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य करवाए गए हैं। भाजपा का मुख्य ध्येय सबका साथ सबका विकास है। विधानसभा में विकास की गंगा बहाई जाएगी। नदबई में सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड के भवन का शुभारंभ किया जाएगा। इसी के साथ आगामी बजट में उच्चैन में भी रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना करवाई जाएगी। वहीं जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलती है। भाजपा सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में बहुत सी उपलब्धियां धरातल पर उतारी है। पिछली सरकार में विधानसभा में दर्जनों की संख्या में दलाल मौजूद थे, लेकिन भाजपा सरकार आते ही वह दलाल गायब हो गए हैं। साथ ही कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दिया जाना जरूरी है। इस दौरान ग्रामीणों ने कई ज्ञापन भी दिए। जिस पर विधायक ने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व चिकित्सा विभाग व ग्राम पंचायत की ओर से सभी का साफा बांध माल्यार्पण कर व राणा सांगा स्मारक की तस्वीर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर शैली कुशवाह, नरेन्द्र गर्ग, रज्जन सिंह, महावीर डांगुर, चिंतेश्वर, अहमद हुसैन आदि मौजूद थे।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text