Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विकास मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 22 यूनिट रक्तदान

शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकास मंच स्थानीय युवाओं का एक समूह है जो आए दिनों नगर में समाजसेवा, जन-जागरुकता सहित अनेक जनहितैषी कार्यक्रमों का आयोजन समय – समय पर करता है। विगत शिविरों की तरह सिविल अस्पताल जयसिंहनगर में शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे जयसिंहनगर के रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया जिसके परिणाम स्वरुप 22 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। जयसिंहनगर विकास मंच के संयोजक हिमांशु गुप्ता ने बताया की जयसिंहनगर विकास मंच के माध्यम से हम विगत कई वर्षों से नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं रक्तदान के माध्यम से एकत्रित रक्त शहडोल जिले मे पंजीकृत थैलेसीमिया, सिकल सेल जैसे गंभीर रोगों से ग्रसित बच्चों के उपचार में उपयोग कर बच्चों के जीवन का सहारा बनता है । वर्ष 2025 मे किए गए रक्त के दान से आने वाले नए वर्ष मे कई जरूरतमंदो के सुखद जीवन का उपहार हमने रक्तदान के माध्यम से दिया है। निकट भविष्य मे भी जयसिंहनगर विकास मंच द्वारा जन सहयोग से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text