Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

5 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के निर्देशानुसार 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट कराना आवश्यक है।सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग की संयुक्त निदेशक जयश्री ने बताया कि यह अपडेट बच्चों की वास्तविक पहचान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। इस प्रक्रिया में बच्चे के आधार कार्ड में फोटो फिंगरप्रिंट एवं आईरिस को अपडेट किया जाता है ताकि उनका आधार पूर्णतया अपडेट रहे साथ ही उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

उन्होंने बताया कि यह अपडेट द्वारा जिले में संचालित हो रहे आधार केन्द्रों पर एवं विभाग द्वारा विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे शिविरों में करवाया जा सकता है। इसके साथ ही यदि बच्चे का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन 5 वर्ष से 7 वर्ष और 15 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु में नहीं करवाया गया है तो इसके संबंध में नजदीकी आधार सेन्टर पर पता कर सकते है अथवा आप स्वयं के स्तर पर https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en से भी चेक कर सकते है। 5 वर्ष से 7 वर्ष और 15 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग के लिए यह अपडेशन एक बार निशुल्क होगा।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text