जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण हाने के उपलक्ष्य में 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक की अवघि के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि जिला प्रशासन पुलिस विभाग तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार 13 दिसम्बर को प्रात 10 बजे स्थानीय हनुमान चौराहा से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अधिकाधिक जानकारी प्रदान करने के लिए दुपहिया एवं तिपहिया वाहनों की रैली निकाली जाएगी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Ramdan special; बजाजा मार्केट में आयोजित किया गया रोज़ा अफ्तार।
