न्यू रियान फैक्ट्री पर पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, गंदगी देख भड़के अधिकारी, कंपनी प्रबंधन को दिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
सचिन शर्मा मालनपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): कम उम्र में शादी के बजाए पढ़ाई रखें जारी: सिद्धार्थ मोदयानी
मालनपुर/ क्षेत्र में संचालित गुरु महाराज ( न्यू रियान) ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम पहुंची और कंपनी के आसपास फैली गंदगी देख प्रबंधन को फटकार लगाई और नसीहत देकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा, इस पर प्रबंधन द्वारा 2 महीने के अंदर कंपनी परिसर में ईटीपी प्लांट सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया टीम द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर प्रबंधन द्वारा सभी शर्तों को लिखवाया गया और व्यवस्था दुरुस्त करने की निर्देश दिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक यंत्री सलमान खान ने बताया कि जल्द ही कंपनी को नोटिस भेजेंगे, कंपनी प्रबंधन द्वारा दिए गए समय के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती है तो नियमाअनुसार कार्रवाई की जाएगी।
