जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली लूट की घटना सामने आई। निवारू रोड स्थित रतन यश ज्वेलर्स पर दो बदमाश कस्टमर बनकर पहुंचे और मौका देखते ही सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। वारदात उस समय हुई जब दुकान में नियमित ग्राहक की तरह पहुंचे दोनों आरोपियों ने ज्वेलरी देखने के बहाने दुकानदार का ध्यान भटका दिया।
जैसे ही उन्हें मौका मिला, दोनों बदमाश दुकान से ज्वेलरी उठाकर बाहर भागे और कार में बैठकर फरार होने लगे। ज्वेलर ने उन्हें रोकने की कोशिश की और भागती कार के बोनट पर लटक गया, लेकिन आरोपी स्पीड बढ़ाकर निकल गए। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Lakhimpur news; हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई—शांति भंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए
शाम 6:45 बजे हुई वारदात
घटना निवारू रोड स्थित रामनरेशपुरी कॉलोनी (बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने) में हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों युवक पहले सामान्य ग्राहकों की तरह अंदर आते हैं और फिर अचानक ज्वेलरी लेकर भाग निकलते हैं।
पुलिस ने छेड़ा सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की नाकाबंदी करवा दी। फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और उनकी कार का नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाश जल्द गिरफ्त में होंगे।
इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में डर और गुस्सा दोनों है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

