इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से दो मरीजों को 95 हजार की आर्थिक सहायता
जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।जिले में अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति डीएलसीसी एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 बुधवार को प्रात 11 बजेे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष जैसलमेर में आयोजित की जाएगी।अग्रणी जिला प्रबंधक जैसलमेर के प्रबंधक ने बताया कि बैठक के दौरान अग्रणी बैंक योजना के अधीन वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक साख योजना के तहत जिले के विभिन्न बैंकिंग क्षेत्र के प्रमुख संकेतकों की समीक्षा, सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं में बैंक वित्त पोषण की प्रगति, वित्तीय समावेशन की प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं इत्यादि विषयों पर विस्तारी से समीक्षा की जाएगी।सभी बैंकर्स स्वयं सहायता समूह के बचत खाते खोलने एवं क्रेडिट लिंकेज हेतू पेंडिंग खातों की बैंकवार एवं शाखावार अपडेट रिपोर्ट मय कारण सहित अपने साथ अनिवार्य रुप से लेकर आयेंगे। बैंक के सभी सदस्यगण एवं जिला समन्वयक Only DCO फसल बीमा कंपनी एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित नोडल विभागों के अधिकारीगण सूचनाओं सहित बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
