*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।*
इसे भी पढ़ें (Read Also): विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासों से झिर्णेश्वर तक डामरीकरण सड़क की मिली सौगात
एस बी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की शुरुआत प्रथम सत्र में श्रमदान के साथ की गई। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में अनावश्यक रूप से उगी कंटीली झाडियां काटी पालीथीन के कचरे को हटाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस मीणा तथा भूतपूर्व जिला समन्वयक मेहराब खान ने भी श्रमदान में हिस्सा लिया साथ ही वरिष्ठ संकाय सदस्य मेहराब खान ने मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए।द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र रहा। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी डॉ ममता शर्मा द्वारा एन एस एस के उद्देश्यों और महत्वपूर्ण शिविरों की जानकारी दी। आई स्टार्ट के कैंपस प्रभारी सौरभ सेन ने पीपीटी के माध्यम से स्टार्टअप के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों की इस संबंध में समस्याओं का निराकरण किया। डीओआईटी से पधारे पंकज वासू ने नए नए स्टार्टअप्स के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं की तथा लक्ष्य की भी जानकारी साझा की।
महाविद्यालय के सहायक आचार्य देवीलाल ने नेशनल टास्क फोर्स की आधिकारिक वेब साइट पर सर्वे की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों से सर्वे पूर्ण करवाया। सहायक आचार्य भगवाना राम ने सुनियोजित तरीके के श्रम दान की योजना बनाई।
इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ छोटू राम शादीकुल शेख बिजय भाम्भू विकास केवलिया रमेश राठौड़ धनदान राधेश्याम जितेंद्र हरिराम सुख सिंह उपस्थित रहे

