पूर्व MLA का चचेरा भाई अरेस्ट स्वागत कार्यक्रम में किया फायरिंग
डीग – डीग जिले की नगर क्षेत्र में करीब चार साल पुराने हर्ष फायरिंग करने के मामले में नगर के पूर्व विधायक वाजिब अली के चचेरे भाई इंजमाम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद उसे सीकरी थाने से घटना स्थल और फिर वाजिब अली के घर तक पैदल मार्च करवाया गया है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): जीवन को लयबद्ध बनाती श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र प्राणी हो जाते हैं भवसागर पार- पंडित मिथलेश शर्मा
प्राप्त जानकारी अनुसार गत वर्ष 2022 में वाजिब अली के स्वागत कार्यक्रम के दौरान इंजमाम और उसके साथी अज्जी के फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था। दोनों पर एफआईआर दर्ज हुई थी और तब से वह फरार था। पूछताछ में इंजमाम ने दावा किया कि फायरिंग में इस्तेमाल हथियार वाजिब अली का था। पुलिस द्वारा पूर्व विधायक वाजिब अली के घर तलाशी ली गई पर उन्हें हथियार नहीं मिला।

