आपकी पूंजी आपका अधिकार ,69085 निष्क्रिय खातों से 11.87 करोड़ रुपये होंगे वापिस
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): घर घर जाकर किसानो से संपर्क करके करें गेंहू खरीद: अवधेश सिंह
डीग – डीग जिले में लंबे समय से बंद पड़े बैंक खातों में फंसी जनता की राशि वापस दिलाने के लिए जिला प्रशासन और बैंकों द्वारा “आपकी पूंजी आपका अधिकार” नामक विशेष पहल शुरू की गई है। जिले के 9 प्रमुख बैंकों ने 10 साल से बिना लेन-देन वाले 69,804 निष्क्रिय खातों का पता लगाया है, जिनमें कुल 11.87 करोड़ रुपए जमा हैं।
बैंकिंग नियमों के अनुसार ऐसे खातों की रकम आरबीआई के डिपॉजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में चली जाती है तथा RBI ने बैंकों को इन खातों के वास्तविक मालिकों या नॉमिनियों को ढूंढकर राशि लौटाने के निर्देश दिए हैं और इसी के तहत बैंक उपभोक्ताओं को कॉल, एसएमएस और पत्र भेजकर संपर्क कर रहे हैं। अभियान को धरातल पर उतारने के लिए 12 दिसंबर को जिला स्तरीय सहायता एवं जागरूकता शिविर लगाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर का आयोजन किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीग में सुबह 10 बजे से होगा। इस दौरान विभिन्न बैंकों की टीमें मौजूद रहेंगी और मौके पर ही KYC अपडेट कर राशि रिलीज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन खाताधारकों का निधन हो चुका है, उनके नॉमिनी भी दस्तावेजों के आधार पर दावा प्रस्तुत कर सकेंगे।

