Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

10 किलोमीटर तक पीछा कर सात गौतस्करों को किया गिरफ्तार आधा दर्जन गौवंश को कराया मुक्त

10 किलोमीटर तक पीछा कर सात गौतस्करों को किया गिरफ्तार आधा दर्जन गौवंश को कराया मुक्त

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर

इसे भी पढ़ें (Read Also): खिलखिलाकर हँसे वृद्धजन

डीग – जिले के नगर क्षेत्र में सुंदरावली से दुदावल जाने वाले रास्ते पर गोरक्षकों की सूचना पर पुलिस व डीएसटी की टीम ने बीती देर रात करीब 10 किलोमीटर तक पीछा कर सात गौतस्करों को गिरफ्तार कर हरियाणा के कट्टी घर ले जाए जा रहे पिकअप में लदे आधा दर्जन से अधिक गौवंश को मुक्त कराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान सुंदरावली से दुदावल जाने वाले रास्ते पर डीएसटी की नाकाबंदी में गौतस्करों की पिकअप ने डीएसटी की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे डीएसटी की गाड़ी का बंपर और बोनट टूट गया। टक्कर मारने के बाद गौ तस्कर पिकअप को लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार डीएसटी की सूचना पर नगर पुलिस द्वारा डीग चुंगी पर कराई गई नाकाबंदी को तोड़कर भी गौतस्कर नदबई की तरफ भागे लेकिन पुलिस की टीमों द्वारा पिकअप का लगातार पीछा किया जाने पर थून गांव से 1 किलोमीटर पहले गौ तस्करों की पिकअप सड़क किनारे खेत में पलट गई। पिकअप से उतरकर गौ तस्कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पिकअप पलटने से गौ तस्करों के चोटें आई हैं। पुलिस ने कार्रवाई में 7 गौ तस्करों को पकड़ लिया जिनमे से 6 तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं जबकि सोहिल नामक गौतस्कर नगर का निवासी बताया गया है। पिकअप से मुक्त कराये गए गौवंश को गौशाला भिजवा दिया गया है।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text