शहडोल – संभाग के तीनो जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टरों को ठंड से होने वाली बीमारियों तथा आम जन को ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में सर्दी, खांसी, बुखार, इन्फ्लूएंजा, निमोनिया संक्रमणों सहित विभिन्न प्रकार के गैर-संक्रमणीय रोग जैसे उच्च रक्त चाप, मधुमेह इत्यादि के मरीजों में हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसे मामलों में वृद्धि की आशंका रहती है। इन बिमारियों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है जिससे जन स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की चालू अवस्था में उपलब्धता एवं ऑक्सीजन की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में बिस्तरों के साथ चादर एवं कम्बल की पर्याप्त व्यवस्था रखने, एनसीडी अभियान के तहत पूर्व में चिह्नित उच्च रक्त चाप व मधुमेह के मरीजों का सी.एच.ओ. के माध्यम से नियमित फॉलो अप एवं आवश्यक उपचार सुनिक्षित करने के साथ ही नए मरीजों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने कहा है कि ठंड के दिनों में पूर्व वर्षों में नवजात शिशुओं को दागने की कुप्रथा के प्रकरण प्रकाश में आए है ऐसी घटनाओं को पूर्णतः रोके जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रकरण संज्ञान में आए तो तत्काल उचित उपचार सुनिश्चित किया किया जाए। सर्दियों की बीमारियों से बचाव के तरीकों (जैसे गर्म कपड़े पहनना, पौष्टिक आहार लेना, आदि) पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया, और सार्वजनिक घोषणाओं का उपयोग किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी व्यक्ति खुले में न सोएं एवं रैन बसेरा में बिस्तर एवं कंबल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिले के मुख्य स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थान पर नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।
इसे भी पढ़ें (Read Also): पुल निर्माण की आड़ में किसानों की फसलें रौंदी जा रहीं, पैसे का लालच देकर ठेकेदार ने बना रहे कैंप

