जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा द्वारा जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियो को मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए हैं, उन्होंने गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा संस्थान में बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने की बात कही, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियो व विभागीय कार्मिकों को प्रत्येक गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने तथा गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना अंतर्गत निशुल्क सोनोग्राफी कराने के लिए वाउचर जारी कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए , उन्होंने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है हर गर्भवती महिला को विशेष देखभाल आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच होना आवश्यक है जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियो को प्रति माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान दी गई सेवाओं की सूचना निर्धारित पोर्टल पर इंद्राज आवश्यक रूप से करवाने के लिए भी निर्देशित किया है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कई पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी शुरू
