*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।*
इसे भी पढ़ें (Read Also): वरिष्ठ पत्रकार पर हमले के आरोपियों पर ऐसी कड़ी कार्रवाई हो जो एक नजीर बन जाए: सुरजीत सिंह ठाकुर
खेलों इंडिया के तत्वावधान में अस्मिता टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। इस रोमांचक लीग के फाइनल मुकाबले में मॉन्टेसोरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।दीक्षा की कप्तानी, प्रकाश की बल्लेबाजी व ममता की गेंदबाजी ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। कप्तान दीक्षा सोढ़ा तथा सभी खिलाड़ियों का ट्रॉफी के साथ विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार ने पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया। संस्था के मंत्री नाथूसिंह तंवर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।खेल से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता हैं बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास भी उसी गति से बढ़ता हैं। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार कल्ला ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से हम जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं। क्रिकेट टीम के हेड कोच गुलाबसिंह भाटी ने कहा कि यदि सपनों को सच्चा जुनून हो तो बेटियां हर क्षेत्र में शिखर छू सकती है।

