*राधा वल्लभ मंदिर में राधा-वल्लभ जी का विवाह समारोह होगा आयोजित*
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): योगाचार्य बाबू लाल कुमावत ने स्केच फोटो भेंट कर योग प्रशिक्षकों के स्थायी पद सर्जित करने की मांग रखी
56 भोग का भी होगा आयोजन,अनेक संत आएंगे
कामां – राधा वल्लभ मंदिर में आज सोमवार 08 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे ठाकुर जी के 56 भोग के दिव्य दर्शन और मंदिर में विवाह उत्सव मनाया जाएगा।
मंदिर के महंत आशुतोष शर्मा नूनू कौशिक ने बताया कि राधा वल्लभ मंदिर वृंदावन के सौजन्य से यह आयोजन किया जाएगा,जिसमें बड़े-बड़ेसाधु संत वृंदावन से पधारेंगे।
आशुतोष कौशिक नुनु ने बताया कि राधा और कृष्ण का विवाह एक पवित्र और अलौकिक घटना है, जिसका वर्णन विभिन्न पुराणों और ग्रंथों में मिलता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, राधा और कृष्ण का विवाह भांडीरवन में हुआ था, जहां ब्रह्मा जी ने स्वयं विवाह संपन्न कराया था
इस विवाह की कहानी यह है कि एक दिन नंद बाबा कृष्ण को गोद में उठाकर भांडीरवन ले जा रहे थे, तभी एक तूफान आया और कृष्ण को राधा के पास छोड़ दिया। ब्रह्मा जी ने वहां आकर राधा और कृष्ण का विवाह कराया, जिसमें ललिता, विशाखा और अन्य सखियों ने भाग लिया था

