अतुल्य भारत चेतना (मेहरबान अली कैरानवी)
कैराना: नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने दिनाँक 06 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को वार्ड क्रमांक 06 की सभासद कोमल रानी के पति समाज सेवी सागर गर्ग के साथ प्रधानाध्यापक राकेश सैनी के निवेदन पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना का स्थलीय निरीक्षण किया और विद्यालय की आवश्यक जरूरतों की जानकारी ली । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने अधिशासी अधिकारी को बताया की विद्यालय मे बच्चों के लिए फर्नीचर, मिड डे मिल शेड, प्रांगण मे इंटरलोक और कम से कम दो झूलो की आवश्यकता है । अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही फर्नीचर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और धीरे धीरे सभी आवश्यकताओ को पूरा करने का भरोसा दिया । समाज सेवी सागर गर्ग पहले भी कई काम स्कूल मे करा चुके हैं । इस अवसर पर अधिससी अधिकारी ने स्कूल की सभी व्यवस्थाओ को परखा और कहा वास्तव मे बहुत अच्छा स्कूल है प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना इसके लिए प्रधानाध्यापक प्रशंसा के पात्र हैं ।
इसे भी पढ़ें (Read Also): डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

