अतुल्य भारत चेतना (सुरेश कुमार चौधरी)
टीकमगढ़: भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि खरीफ के सीजन में अतिवृष्टि के कारण किसानों का बहुत नुकसान हुआ है रही सही किसानों की उम्मीद रवी की फसल है इसको लेकर खाद की बहुत जरूरत है परंतु जिले में पर्याप्त खाद न होने के कारण किसान खाद के भटक रहा है भारतीय किसान संघ मांग करता है कि जिले में खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, प्रशासन ने यूरिया खाद के लिए जो टोकन के माध्यम से वितरण व्यवस्था की है उससे किसान परेशान हो रहा है जिसे बंद किया जाए, निजी विक्रेता अधिक मूल्य 500 से 600 में यूरिया खाद विक्रय कर रहे है उन पर कार्यवाही की जाए, जो निजी विक्रेता यूरिया के साथ अन्य उत्पाद जबरन किसानों को दे रहे है उन पर रोक लगाई जाए, जिन थोक विक्रेता के पास खाद है उनका खाद प्रशासन की निगरानी में किया जाए। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत व जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह सोलंकी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रेम और उल्लास से भरे माहौल में 2 नव जोड़ो ने विवाह बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की

