Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

अतुल्य भारत चेतना (सुरेश कुमार चौधरी)

टीकमगढ़। बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि स्थानीय अंबेडकर चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत के निर्देशन में भाजपा नगर मंडल द्वारा भाजपा संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान व वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब की मूर्ति पर फूल माला पहनाकर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

बाबासाहेब अंबेडकर के त्याग और तपस्या के बल पर शिक्षा को मूल मंत्र बनाते हुए गरीब वंचित वर्ग के अधिकार सुनिश्चित हो पाए हैं। संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने बाबासाहेब अंबेडकर के पंच तीर्थों के विकास के साथ-साथ संविधान के अधिकारों को अधिक मजबूत और सुरक्षित बनाया है,जन जन को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य हुआ है और उनके अधिकार उन तक सही मायनों में पहुंचाएं है। अंबेडकर चौराहे पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, आशुतोष भट्ट, रोहित खटीक, मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, बलवीर जोशी, रविंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र नापित, रोहित वैसाखिया, मुन्ना लाल यादव, पंकज प्रजापति, प्रवीण नामदेव, देवेंद्र सेन, मनोहर अहिरवार, ज्ञानेंद्र सिंह, आकाश विश्वकर्मा, चीकू यादव, प्रवीण चौधरी, आकाश अवस्थी, संस्कार रजक, अंकित तिवारी, अक्षय सिंह परमार,हनी जैन, गुलशन विश्वकर्मा, मैडी अशोक राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text