शहडोल – जिले की जयसिंहनगर पुलिस थाना की पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 7 मवेशियों को मुक्त कराया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वाहन क्रमांक एमपी18जेडडी1345 में अवैध मवेशियों को लोड कर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने टेटका मोड़ के पास घेरा-बंदी कर वाहन की तलासी ली तथा 7 भैंसा मुक्त कराए। वाहन चालक असीम खान पिता रहमत खान निवासी ग्राम छबारी जिला सीधी का होना बताया गया है। पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): मुनगा और बालक आश्रम मुनगा में शिक्षा सप्ताह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ
