अतुल्य भारत चेतना
विमल कुमार कुशवाह
भरतपुर, राजस्थान
इसे भी पढ़ें (Read Also): विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकृत शुभंकर ‘’विद्युत’’ एवं ‘’बिजली’’ का करेंगे प्रचार-प्रसार
शादी से पहले जनता जनार्दन के अधिकार को दी प्राथमिकता
भरतपुर जिले की वैर तहसील के गांव बारौली निवासी BLO विकास कुमार शर्मा बने चर्चा का विषय, शादी से 5 दिन पहले पूरा किया SIR का कार्य
मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के दौरान विधानसभा क्षेत्र वैर में एक अनुकरणीय मामला सामने आया। भाग संख्या 140 के बूथ लेवल अधिकारी विकास कुमार शर्मा निवासी बारौली ने अपनी शादी के महत्वपूर्ण और परिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता दी और अपनी शादी से 5 दिन पूर्व ही अपने भाग संख्या का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया। जिस समय उन पर पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का दबाब था तब भी इन्होंने अपने कार्य को करने हेतु अतिरिक्त प्रशिक्षण या विशेष निर्देश की आवश्यकता नहीं पड़ी।

