अतुल्य भारत चेतना
विमल कुमार कुशवाह
भरतपुर, राजस्थान
इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; “पुलिस ने जोड़े मन के तार”
भरतपुर जिले के रुदावल कस्बा की मुख्य सड़क अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। कस्बे में अतिक्रमण की वजह से मुख्य बाजार में आए दिन ट्रैफिक जाम होने सहित सड़क दुर्घटनाएं भी होती है। कस्बे के मुख्य बाजार में किए गए अतिक्रमण में अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क की डाबर तक अपनी रेहडी एवं दुकानों का विस्तार कर चुके हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा कहा गया कि इनमें जागरूकता की कमी है या प्रशासन की लापरवाही, जो भी है प्रशासन को सख्त कार्रवाई करके अतिक्रमण कारियों को सड़क से दूर रखना चाहिए ताकि कोई अनियंत्रित वाहन आ रहा हो तो उससे बचने के लिए कुछ जगह दूसरे वाहन को मिल सके। जिससे आमजन को किसी भी समस्या को झेलना ना पड़े!

