बिजली कटौती से परेशान किसान ,उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन अधिकारियों पर भी लगाए धमकी देने के आरोप
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
कामां – डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्बे के गांव पापड़ा, जोतरीपहाड़ी , जोतरी पीपल , जोतरुल्ला पंचायत के किसानों ने बिजली कटौती से परेशान होकर पहाड़ी उपखंड अधिकारी मुकुल दीक्षित को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया बिजली विभाग द्वारा इन गांवों में बिजली ना के बराबर दी जा रही है ।
किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा मात्र एक घंटे बिजली दी जाती है और उसके बाद काट ली जाती है ।
जिस से किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे ओर उनकी फसल बर्बाद हो रही है । जिससे किसानों को भारी नुकसान की संभावना है ।
अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप :-
किसानों ने ज्ञापन में बताया है किसानों द्वारा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है ।
आरोप में बताया कि विद्युत विभाग द्वारा क्रेशर प्लांटों व लीजों पर बिजली सप्लाई 22- 23 घंटे दी जाती है । बिजली विभाग के एईएन व जेईएन पर ये भी आरोप लगाए कि जब उनके पास समस्या को लेकर जाते है तो उनको वीसीआर भरने की धमकी , कनेक्शन काटने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते ।
किसानों का कहना है कि 3 दिन के भीतर यदि विद्युत सुचारु व नियमित रूप से नहीं दी गई तो धरना प्रदर्शन पर विवश होना पड़ेगा।
इनका कहना :-
जिले से सप्लाई नहीं मिल पा रही है जितनी सप्लाई मिलती है उसमें सभी इलाकों में कुछ कुछ घंटे बिजली छोड़नी पड़ती है । पूरे डीग जिले का ये ही हाल बना हुआ है ।
मकसूद खान
(जेईएन विद्युत विभाग गोपालगढ़ पहाड़ी )

इसे भी पढ़ें (Read Also): “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत मिशन शक्ति टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों के प्रति किया गया जागरुक

