Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बिजली कटौती से परेशान किसान ,उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन अधिकारियों पर भी लगाए धमकी देने के आरोप

बिजली कटौती से परेशान किसान ,उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन अधिकारियों पर भी लगाए धमकी देने के आरोप

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता

कामां – डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्बे के गांव पापड़ा, जोतरीपहाड़ी , जोतरी पीपल , जोतरुल्ला पंचायत के किसानों ने बिजली कटौती से परेशान होकर पहाड़ी उपखंड अधिकारी मुकुल दीक्षित को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया बिजली विभाग द्वारा इन गांवों में बिजली ना के बराबर दी जा रही है ।
किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा मात्र एक घंटे बिजली दी जाती है और उसके बाद काट ली जाती है ।
जिस से किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे ओर उनकी फसल बर्बाद हो रही है । जिससे किसानों को भारी नुकसान की संभावना है ।

अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप :-
किसानों ने ज्ञापन में बताया है किसानों द्वारा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है ।
आरोप में बताया कि विद्युत विभाग द्वारा क्रेशर प्लांटों व लीजों पर बिजली सप्लाई 22- 23 घंटे दी जाती है । बिजली विभाग के एईएन व जेईएन पर ये भी आरोप लगाए कि जब उनके पास समस्या को लेकर जाते है तो उनको वीसीआर भरने की धमकी , कनेक्शन काटने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते ।

किसानों का कहना है कि 3 दिन के भीतर यदि विद्युत सुचारु व नियमित रूप से नहीं दी गई तो धरना प्रदर्शन पर विवश होना पड़ेगा।

इनका कहना :-
जिले से सप्लाई नहीं मिल पा रही है जितनी सप्लाई मिलती है उसमें सभी इलाकों में कुछ कुछ घंटे बिजली छोड़नी पड़ती है । पूरे डीग जिले का ये ही हाल बना हुआ है ।

मकसूद खान
(जेईएन विद्युत विभाग गोपालगढ़ पहाड़ी )

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text