Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर – 2026 राजकीय अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय में एसआईआर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर जैसलमेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक के निर्देशन में जिला स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा राजकीय अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय जैसलमेर में एसआईआर संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रदान की गईं। स्वीप प्रकोष्ठ की टीम ने एसआईआर प्रणाली की प्रक्रिया महत्व एवं चरणों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने अभिभावकों को बीएलओ द्वारा प्रदत्त गणना पत्र सही एवं पूर्ण रूप से भरकर समय पर जमा करवाने के लिए प्रेरित करें।स्वीप दल सदस्य गोविन्द गर्ग ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो। उन्होंने कहा कि हम सभी पढ़े-लिखे नागरिकों की दोहरी जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवार सहित आस-पड़ोस के लोगों को भी गणना पत्र भरने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सहयोग करने हेतु प्रेरित करें।इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम सरलता से ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया भी प्रतिभागियों को विस्तार से समझाई गई। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य जमना आरती पुरोहित मंजुला नरेन्द्र वासु अभय सिंह गनपत राम सहित विद्यार्थियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text