Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

श्री ब्राह्मण सभा पंजाब द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह श्री ब्राह्मण सभा पंजाब जिला मोगा के द्वारा बड़े है हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय गांधी रोड पर स्थित अपाहिज गौशाला में पंडित कुणाल गर्गेश द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजा तथा परशुराम स्त्रोत्र का पाठ करवाया गया। ब्राह्मण समाज द्वारा हवन-पूजा और पाठ कर समस्त पृथ्वी वासियों की कुशल-क्षेम, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

भजन गायक नरेश शर्मा, हर्ष शर्मा तथा श्री रामचंद्र शर्मा के द्वारा भजनों के माध्यम से भगवान परशुराम जी की महिमा का गुणगान किया गया। इस मौके पर श्री ब्राह्मण सभा पंजाब मोगा के जिला प्रधान अशोक वत्स, अपाहिज गौशाला के मुख्य सेवादार जगसीर शर्मा सीरा, श्री रामायण प्रचार मंडल के महासचिव पवन गर्ग, श्री अयोध्या धाम राम मंदिर के संस्थापक राजकुमार अरोड़ा, सालासर धाम मंदिर मोगा के मुख्य संस्थापक सुशील मिड्डा, रवि पंडित, पवन जोशी, प्रवीण कपिल, अमृत लाल, संदीप मोदगिल, विजय धीर, संदीप कुमार, संजीव शर्मा, एडवोकेट पवन शर्मा सहित प्रमुख ब्राह्मण समाज बंधु मौजूद रहे। इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा भी की गई। कार्यक्रम के समापन पर आरती करने के उपरांत सभी को भंडारे का प्रसाद बड़ी श्रद्धा पूर्वक खिलाया गया।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text