रिश्वतखोरी का खुलासा ,एफ आर लगाने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
इसे भी पढ़ें (Read Also): ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय व छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बैठक का आयोजन – एस आर एफ फाउंडेशन भिंड
भरतपुर। डीग जिले के नगर थाना क्षेत्र में शिक्षकों के बीच हुए विवाद से जुड़े एक मामले में एफआर लगाने के बदले रिश्वत लेने का आरोप सामने आने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ओमप्रकाश मीना ने हैड कांस्टेबल ताराचंद को तत्काल निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला 19 और 20 अगस्त 2025 के उन दो मुकदमों से जुड़ा है जिनमें शिक्षकों के बीच मारपीट की घटनाएं दर्ज हुई थीं। इसी प्रकरण में एक परिवादी ने आरोप लगाया कि एफआर लगाने के लिए उससे आठ हजार रुपए लिए गए। वायरल ऑडियो में यह बातचीत सुनाई देती है कि परिवादी रुपये वापस मांगता है और हैड कांस्टेबल उसे फोन पे नंबर देने को कहकर रकम लौटाने की बात करता है। बताया जा रहा है कि पैसे 25 सितंबर को लिए गए थे और 7 नवंबर को वापस कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि लगभग एक माह पहले ही राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने नगर थाने में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी दी थी। इसके बावजूद रिश्वत के ताज़ा आरोपों ने थाने के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

