लोकल और स्पेशल एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस ने 6 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
इसे भी पढ़ें (Read Also): एनटीपीसी रिहन्द में सीआईएसएफ़ ने मनाया अग्निशमन सुरक्षा दिवस-2024
भरतपुर – भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन में लोकल और स्पेशल एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान कुल 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6,290 रुपये नकद और जुआ सामग्री जब्त की गई। जानकारी के अनुसार थाना मथुरागेट पुलिस ने गश्त के दौरान सट्टे की खाईवाली करते पाए जाने पर आरोपी राजकुमार उर्फ राजू (40) पुत्र बाबूलाल, निवासी राजेन्द्रनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 660 रुपये और सट्टा उपकरण जब्त कर मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार थाना रूपवास पुलिस ने अनाज मंडी में जुआ खेलते पाए जाने पर आरोपी सचिन (35) पुत्र ओमप्रकाश, यतेन्द्रसिंह (46) पुत्र लोहरेसिंह और उमेश (58) पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 4,130 रुपये और जुआ उपकरण जब्त कर थाना रूपवास में प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं थाना रुदावल पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों पर सट्टा खेलते पाए जाने पर आरोपी सुभाष (22) पुत्र देवराज और सुगडसिंह (40) पुत्र बदनसिंह को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 470 और 1,030 रुपये व सट्टा उपकरण जब्त कर मामले दर्ज किए गए।

