ऑपरेशन एंटी वायरस’ के तहत ऑनलाइन सस्ते लैपटॉप, बाइक और स्कूटी बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी करते 6 को किया गिरफ्तार, 2 ठगों को किया निरुद्ध
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
इसे भी पढ़ें (Read Also): आंगनबाडी कार्यकर्ताओ कों दिया एक दिवसीय योग प्रशिक्षण
डीग – डीग जिले के सीकरी क्षेत्र में ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ के तहत ऑनलाइन सस्ते लैपटॉप, बाइक और स्कूटी बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी के मोबाइल में फर्जी सिम और आईडी का इस्तेमाल कर सोशल साइट्स पर सक्रिय रहते थे। लोग ऑनलाइन सस्ते लैपटॉप या वाहन खरीदने के लिए लुभते, और एडवांस या डिलीवरी चार्ज के नाम पर पैसे ठग लिए जाते थे।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में पटवन बिहार के पास साइबर ठगी करते हुए मौके से 6 साइबर ठगो भोजपुर निवासी मिंटू सिंह, गबड़ियाबास निवासी अबू सलेम, सिहावली निवासी मोहन, मुबारिक एवं तौफिक तथा झेंझपुरी निवासी फकरुद्दीन को गिरफ्तार करने सहित 2 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है साथ ही इनसे बरामद हुई एक बोलेरो गाड़ी, एक बाइक, 8 मोबाइल फोन (सिम कार्ड सहित) और दो फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गया हैं।

