इसे भी पढ़ें (Read Also): क्षेत्रीय बांधों को ईआरसीपी में शामिल करवाने की मांग, विराटनगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
अतुल्य भारत चेतना | संवाददाता: विमल कुशवाहा
भरतपुर। कुशवाह समाज भरतपुर एवं कुशवाह युवा शक्ति संगठन भरतपुर ने राजस्थान के भरतपुर जिले में भव्य लवकुश भगवान मन्दिर बनाकर आस्था की धारा प्रवाहित करते हुए हिन्दू धर्म का शंखनाद किया है, कुशवाह धर्मशाला हनुमान मंदिर, रुदावल पर मंदिर का निर्माण कुशवाह युवा शक्ति संगठन भरतपुर द्वारा कराकर सम्पूर्ण कुशवाह समाज भरतपुर को एकजुट करने के विचारों से विशाल प्रसादी भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं एवं समाज जनों ने प्रसाद पाया! लवकुश सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विशाल सिंह कुशवाह खेरिया जी ने कहा कुशवाह समाज भरतपुर में एक गूंज उठी है कि सम्पूर्ण कुशवाह समाज की एकता हमेशा हमेशा के लिए समाज के लिए एकजुटता की मिशाल कायम करेगा !

