रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु सलाहकार समिति की बैठकें 04 दिसंबर को
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
इसे भी पढ़ें (Read Also): कलेक्टर की पहल पर बीएलओ सुपरवाइजर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कराया जाएगा भ्रमण
डीग – जिला रसद अधिकारी, डीग भागूराम महला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत रिक्त उचित मूल्य दुकानों का आवंटन करने के लिए विज्ञप्ति जारी कर 26 सितम्बर 2025 तक आवेदन प्राप्त किये गये थे।
उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करने के लिए तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति की बैठक कार्यालय जिला रसद अधिकारी, डीग में निम्नानुसार आयोजित की जावेगी:
दिनांक 04/12/2025 : कामां(शहरी ) व जुरहरा (ग्रामीण)
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि बैठक के समय आवेदकों को साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना है। इस हेतु संबंधित समितियों एवं आवेदकों को पृथक से सूचित किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रसद कार्यालय, डीग से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।

