राजगढ़ सोमवार को कोतवाली थाना परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे जहां पर भोपाल में मोहम्मद अरशद मदनी के द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया गया एवं संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी ने कहा कि अत्यधिक भड़काऊ व देशद्रोही और विभाजनकारी भाषण का हम विरोध करते हैं इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय जिला मंत्री मयंक जायसवाल जिला उपाध्यक्ष ममता रानोलिया बल उपासना प्रमुख चेतराम गुर्जर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखन गुर्जर गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मीनारायण तवर चंदन गुर्जर कुलदीप गुर्जर प्रकाश तवर सोनू गोड़ अभिषेक पिपलोटिया सहित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गढ़ बड़ी संख्या में उपस्थित थे
इसे भी पढ़ें (Read Also): 1 लाख रुपए का लोन तुरंत कैसे प्राप्त करें?

