Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

Vidisha news; जनपद कार्यालय एवं सांदीपनी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गीता महोत्सव

टीकमगढ़। गीता जयंती के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में शासकीय संस्थानों में गीता महोत्सव मनाया गया। इसी क्रम में जनपद पंचायत नटेरन कार्यालय एवं सांदीपनी विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जनपद पंचायत कार्यालय में हुआ भव्य आयोजन

जनपद कार्यालय नटेरन में आयोजित गीता महोत्सव में मुख्य रूप से

इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!

  • जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी
  • अनुविभागीय अधिकारी अजय प्रताप सिंह पटेल
  • तहसीलदार आनंद जैन
  • बीआरसी ईश्वर प्रसाद शर्मा
  • जनपद कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद सभी ने एक स्वर में श्रीमद् भागवद्गीता के 15वें अध्याय (पुरुषोत्तम योग) का सस्वर पाठ किया।

इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

सांदीपनी विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने किया सामूहिक पाठ

सांदीपनी विद्यालय में भी गीता महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। यहां सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने 15वें अध्याय का भावपूर्ण पाठ किया। प्रत्येक प्रतिभागी को गीता के 15वें अध्याय की बुकलेट भेंट स्वरूप दी गई।

“मुख्यमंत्री जी की बहुत सुंदर पहल” : यशपाल रघुवंशी

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की यह बहुत सुंदर पहल है कि आज शासकीय संस्थानों में गीता महोत्सव मनाया जा रहा है। इससे छात्र और आमजन गीता के संदेश को जानेंगे तथा इसका अनुसरण कर अपना जीवन सार्थक बनाएंगे।” बीआरसी ईश्वर प्रसाद शर्मा ने 15वें अध्याय की गहन व्याख्या करते हुए जीवन में पुरुषोत्तम योग को अपनाने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी

कार्यक्रम में रहे मौजूद

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text