अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। कोतवाली पुलिस ने ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत चल रहे विशेष अभियान में ढाई महीने से फरार चल रहे अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर सरनाम (निवासी मजरा गोटिया, ग्राम भगवानपुर, थाना बिनौली, जनपद बदायूं) को सोमवार को धर दबोचा। आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): शिविर से होता है सामूहिक जीवन का अभ्यास
11 सितंबर को हुआ था साथी गिरफ्तार
गत 11 सितंबर 2025 को एएनटीएफ यूनिट सहारनपुर और कैराना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी बिलाल (निवासी खानपुर गुर्जर, थाना गंगोह, सहारनपुर) को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया था। उस वक्त उसका साथी सरनाम मौके से फरार हो गया था और तब से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।
ऑपरेशन सवेरा : नशे के खिलाफ मुहिम तेज
डीआईजी सहारनपुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ के तहत मादक पदार्थों की तस्करी, नशे के अवैध कारोबार और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ: भारतेन्दु नाट्य अकादमी में 32 दिवसीय शीत कालीन बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन
एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सरनाम को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। उसका चालान कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने ऐलान किया है कि ऑपरेशन सवेरा के तहत वांछितों की धरपकड़ और नशे के खिलाफ कार्रवाई बिना रुके जारी रहेगी।

