Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शिविर से होता है सामूहिक जीवन का अभ्यास

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि

सिद्धार्थ नगर। समाज में बहुत से लोग हैं, जिनके द्वारा संस्कार केंद्र चलाए जाते हैं परंतु जो विद्या भारती द्वारा जो सरस्वती संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं वह भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत है। उक्त बातें विद्या भारती सेवा न्यास पूर्वी उत्तर प्रदेश से संचालित और विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध सेवा शिक्षा द्वारा रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में आयोजित सरस्वती संस्कार केन्द्रों के भैया बहनों उनके संचालक आचार्य/आचार्या व उनके प्रमुखों के दो दिवसीय वर्ग के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री दीनानाथ जी ने कही।

आगे उन्होंने कहा मेरा देश महान है देश के अंदर अनेक महापुरुष जन्म लेकर देश की काम करते हैं। हमारे देश में कुछ रीति,नीति व परंपराएं हैं जिनके कारण आप सभी भैया बहन संस्कार पा रहे हैं। जीवन में अनेक समस्याएं आती है उससे निकलकर लोग देश के लिए काम करते हैं। समाज में फैली अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर कर हम सभी भाई बहन एक हैं, संगठित होकर, समरसता युक्त, शोषण-दमन मुक्त देश निर्माण के कार्य करेगें।

समापन सत्र में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र व नेपाल के सेवा संयोजक श्री योगेश कुमार भारद्वाज ने कहा संस्कार केद्रों के माध्यम से हमारे समाज के शिक्षा से वंचित बालकों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, संस्कृति, सामाजिक चेतना, स्वदेश प्रेम, सेवा भाव, सहयोग ,संस्कार, स्वाभिमान, देश की माटी से प्रेम व महापुरुषों के प्रति श्रद्धा भाव जागृत करने का प्रयास किया जाता है। शिविर के आयोजन की तब सार्थकता तब सिद्ध होगी जब आप सब भैया बहन एक दूसरे को जानना, एक दूसरे से मित्रता करना व एक दूसरे का सहयोग करेंगे करना सीख लेंगे।

अन्त में शिविराधिकारी व प्रधानाचार्य श्री रामकेवल शर्मा ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, कहा कि सामूहिक जीवन का अभ्यास, मिलकर काम करने की आदतें, अनुशासन में रहने का अभ्यास हम सभी भैया बहन करने के लिए दो दिनों तक साथ रह कर सीखें होगें। अनेक प्रतियोगितात्मक क्रियाओं का आयोजन कर भैया बहनों व सभी संस्कार संचालकों को सम्मानित किया गया। शिविर में कुल 14 केन्द्रों से 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम का संचालन शोहरतगढ़ के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र मिश्र ने किया। उक्त अवसर पर सीमा सेवासंयोजक श्री राघव पाण्डेय, सांसद पत्नी श्रीमती स्नेहलता पाल, सुश्री आरती पाल वह सीमा जागरण मंच के विभाग संगठन मंत्री श्री नवीन जी समेत अनेक बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text