होली विशेषांक अखबार “रतनपुरिहा रंग होली के संग” का हुआ विमोचन
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप जी
रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में रत्नदेव साहित्यिक सांस्कृतिक समिति का होली मिलन कार्यक्रम होली के पूर्व संध्या पर पंडरी नाथ मंदिर में आयोजित हुई। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित होली अखबार रतनपुरिहा रंग होली के संग का विमोचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलेश्वर दिव्यकांत दास, अध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शंकर लाल पटेल, रुद्रकुमार गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, नीरज जायसवाल, रोहिणी बैसवाड़े, रविन्द्र दूबे, प्रमोद अग्रवाल, एवं आनंद नगरकर के हाथों अखबार का विमोचन किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर बालाघाट पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम के पूर्व पंडरी नाथ भगवान की पूजा अर्चना अतिथियों के द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत की कड़ी में सभी अतिथियों को मूर्खों की विभिन्न ताज से सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष होरीलाल गुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अतिथियों एवं उपस्थित कवियों का होलियाना उद्बोधन एवं कविताओं का दौर प्रारंभ हुआ। कवि राजेंद्र वर्मा, बालमुकुंद श्रीवास, सुकदेव कश्यप, रामआश्रय कश्यप, अनिल गुप्ता, काशीराम साहू एवं प्रमोद कश्यप ने अपनी हास्य व्यंग की कविताओं से श्रोता समाज को होली के रंगो से सराबोर कर दिया। सभी उपस्थित अतिथियों ने भी अपनी चुटिले अंदाज में होलियाना रंग जमाया और व्यंग्यात्मक फुलझड़ियां बिखेरी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक गण शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष बलराम पांडेय एवं आभार प्रदर्शन सचिव प्रमोद कश्यप ने किया।
subscribe aur YouTube channel

