…अब जल्द ही जलमग्न के साथ खादगढ्ढा व खलिहान पर गरजेगा बुलडोजर
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। गुरुवार को नगर पंचायत जरवल मे नई जेसीबी का चेयरमैन तस्लीम बानो व ई ओ खुशबू यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया तथा हरी झंडी दिखा कर उसे रवाना किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के तक ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित, उल्लघंन पर होगी कार्यवाही
उन्होंने एक सवाल के जवाब मे बताया कि निकाय की आय बढ़ाने के लिए नई जे सी बी मंगवाया गया है।

इसके आ जाने से निकाय की आय तो बढ़ेगी ही साथ ही जल्द जो लोग काफी समय से स्थाई तौर पर निकाय की जलमग्न खादगढ्ढा व खलिहान पर अवैध तरीके से कुंडरी मारे बैठे है जल्द ही ये बुल्डोजर गरजेगा समय से पहले सरकारी जमीन पर जो लोग कब्जा किए हैं हटवा ले यही उन लोगो के लिए बेहतर भी है साथ ही विधिक कार्यवाही ऊपर से जिसकी समस्त जिम्मेदारी कब्जे दारियो की होगी जुर्माना भी होगा।
subscribe aur YouTube channel

