Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सैक्सटार्शन अश्लील वीडियो के माध्यम से सायबर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

सैक्सटार्शन अश्लील वीडियो के माध्यम से सायबर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग

कामां – डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने साईबर ठगी मामले में 2 मुलजिम गिरफ्तार किए साथ में 1 विधि से सघर्षरत बालक निरूद्ध किया है जिनके कब्जे से 6 मोबाईल फोन व 4 सिम कार्ड को जप्त किया। आरोपी सेक्सटॉर्शन के माध्यम से करते थे ठगी। कामां थाना के एसआई अन्तूलाल मय जाप्ता द्वारा राष्ट्रीय साईबर पोर्टल 1930 से प्राप्त शिकायत व मुखबिर की सूचनाओं पर देवीगेट से अंगरावली पुलिया के मध्य छोटी पहाडी से मुलजिम 1 जाकिर उर्फ पप्पू पुत्र हुरमत जाति मेव उम्र 50 साल निवासी गढ अजान थाना कामां 2. याहया पुत्र इमरान जाति मेव उम्र 19 साल निवासी अकाता थाना कामां को गिरफतार कर व 1 विधि से संघर्शरत बालक को निरूध कर कब्जे से वित्तिय ठगी हेतु उपयोग में लिए जाने वाले इलेक्ट्रोनिक संसधान 6 मोबाईल फोन व 4 सिम कार्ड को बरामद कर जप्त किया गया। मुलजिम द्वारा भिन्न भिन्न तरीकों से संगठित होकर सैक्सटार्शन अश्लील वीडियो के माध्यम से सायबर ठगी करते है। लोगो को अश्लील वीडियो के माध्यम से सैक्स एक्सटार्शन में फंसाकर झांसे में लेकर रूपये की ठगी करते हैं तथा वित्तीय ठगी से अर्जित धन को फर्जी बैंक खाते व एटीएम से फर्जी तरीके से प्राप्त कर अपने फर्जी बैंक खातों में डिपोजिट कराकर निजी उपयोग व काम में लेते है।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text