डीग की बेटी गयी वैर तक हेलीकॉप्टर से बनकर दुल्हन..दूल्हा घोड़ी पर नही आया उड़न खटोला लेकर
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता डीग
डीग – डीग क्षेत्र में चर्चा का विषय बने एक अनोखे समारोह में वैर के उद्योगपति दिलीप शर्मा ने अपने भतीजे कुलदीप शर्मा की शादी को खास अंदाज़ में यादगार बनाया। नवविवाहिता क्षमा शर्मा का स्वागत हेलिकॉप्टर से किया गया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग उमड़ पड़े।।डीग से रवाना हुआ हेलिकॉप्टर नवदंपत्ती को लेकर लखनपुर गांव पहुंचा, जहां उनका पुष्प वर्षा के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों की भीड़ ने पूरे उत्सव को मेले जैसा माहौल दे दिया। गांव की परिक्रमा करवाने के बाद नवविवाहित जोड़ा वैर कस्बे के बाबा मनोहर दास मंदिर पहुंचा। यहां भी हेलिकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा की गई और दोनों ने मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया। नगरपालिका परिसर में इस आयोजन के लिए विशेष हेलीपैड बनाया गया था, जहां हेलिकॉप्टर के उतरते ही बड़ा जमावड़ा लग गया। दूल्हे कुलदीप शर्मा ने बताया कि परिवार की इच्छा थी कि दुल्हन का स्वागत हेलिकॉप्टर से किया जाए, ताकि यह दिन हमेशा यादगार बने। दुल्हन क्षमा शर्मा ने भी ससुराल पक्ष की इस अनोखी पहल पर खुशी जताई। दिनभर वैर और आसपास के इलाकों में इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह और चर्चा बनी रही।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich mews; जाम झाम से नानपारा नगरवासी परेशान


