मारपीट व फायरिंग की सनसनीखेज घटना का खेडलीमोड़ पुलिस ने किया खुलासा
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; रूपईडीहा रोडवेज डिपो में यात्रियों के लिए कैंटीन का शुभारंभ, नानपारा विधायक ने किया उद्घाटन
भरतपुर – खेडलीमोड़ चौराहे पर बुधवार देर रात हुई मारपीट व फायरिंग की सनसनीखेज घटना का खेडलीमोड़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर की रात करीब 9 बजे कमलेश निवासी कानेटी, थाना खेडली (अलवर), खेडलीमोड़ चौराहे पर मौजूद था। तभी एक ईको वैन में सवार 5–6 लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने न केवल मारपीट की बल्कि जबरदस्ती उसे वैन में डालकर अपहरण करने की कोशिश भी की। इसी दौरान आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई। मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ और हस्तक्षेप के चलते आरोपियों को भागना पड़ा। घटना के बाद थाना खेडलीमोड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया और एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर रामगोपाल, वृताधिकारी और भुसावर वीरेन्द्र के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश द्वारा विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सुराग जुटाते हुए घटना के 24 घंटों के भीतर मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजवीर पुत्र बालकिशन उर्फ बालूराम, उम्र 23 वर्ष, जाति सैनी, निवासी इमलारी, थाना सीकरी, जिला डीग और चरनसिंह पुत्र पप्पू, उम्र 26 वर्ष, जाति सैनी, निवासी इमलारी, थाना सीकरी, जिला डीग के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ जारी है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है।

