कांग्रेस पार्टी के बूथ लेवल एजेंट (BLA) के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग
कामां -कामां में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) से संबंधित कांग्रेस पार्टी के बूथ लेवल एजेंट (BLA) के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन
कामां में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यशाला का मंच संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्री चंद गॉड ने किया तथा श्री चंद गॉड ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा (SIR) कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य भाजपा पार्टी व चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की है उसको छुपाने के लिए तथा गरीब, मजदूर, दलित, वर्ग को परेशानी तथा मतदाताओं को भ्रमित करना चाहती है। लेकिन सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व बूथ लेवल एजेंट को धैर्य, समझदारी और संयम से कम लेकर बीएलओ के साथ मिलकर सभी मतदाताओं का वेरिफिकेशन करवाना है तथा 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाता भी मतदाता सूची में जुड़वाने हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन प्रभारी श्री गब्बर सिंह मीणा, पूर्व मंत्री श्रीमती जाहिदा खान, ब्लॉक अध्यक्ष कामां फजजर खान, ब्लॉक अध्यक्ष पहाड़ी देवेंद्र सिंह, व सभी मंडल अध्यक्ष व समस्त बूथ लेवल एजेंट उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा कार्यक्रम का किया गया आयोजन


